भारत के सामने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर में कतर की चुनौती

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
India faces Qatar challenge in AFC U-23 Asian Cup qualifiers
India faces Qatar challenge in AFC U-23 Asian Cup qualifiers

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारतीय पुरुष अंडर-23 फुटबॉल टीम के सामने एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर के ग्रुप एच मुकाबले में शनिवार को यहां मेजबान कतर की मुश्किल चुनौती होगी.
 
भारतीय टीम ने बृहस्पतिवार को बहरीन के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था। टीम का लक्ष्य पहली बार अंडर-23 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने का है.
 
ग्रुप तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमों के अलावा दूसरे स्थान पर रहने वाली चार टीमें 2026 में सऊदी अरब में होने वाली चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगी.
 
भारत के मुख्य को नौशाद मूसा बहरीन पर जीत के बाद कहा था, ‘‘जीत के साथ शुरुआत करना और तीन अंक हासिल करना हमेशा एक अच्छी बात होती है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘उस जीत ने हमें बहुत उम्मीद और विश्वास दिलाया कि अगर हम कतर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमारे पास क्वालीफाई करने का मौका होगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ें.
 
कतर ने ब्रुनेई दारुस्सलाम पर 13-0 की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत कर उनकी आक्रामक शक्ति का प्रदर्शन किया.