आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत के माधव गोपाल कामथ ने विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप (डब्ल्यूवाईएससी) जीतकर इतिहास रच दिया है.
वह यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं.
दिल्ली के 14 वर्षीय कामथ ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित वार्षिक टूर्नामेंट के 20वें संस्करण में 18 देशों के 218 अंडर-18 खिलाड़ियों को पछाड़ा.
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र कामथ ने 24 राउंड में 21 बार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया.
कामथ ने महज पांच साल की उम्र में घर पर उनके पिता और चाचा की मदद से इस खेल को सीखना शुरू किया था.
कामथ ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘शुरुआत में मैं बस बैठकर उन्हें खेलते हुए देखा करता था। तभी से मुझे इसके नियम समझ में आने लगे। उसके बाद मैंने घर पर पिता और भाइयों के साथ खेलना शुरू किया और फिर छह-सात साल की उम्र में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगा.
अंडर-18 चैंपियनशिप में पहली बार प्रवेश करने के बाद से, कामथ ने सात बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दो बार उपविजेता रहें.
स्क्रैबल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हरविंदरजीत भाटिया ने कहा, ‘‘माधव की जीत भारतीय स्क्रैबल के लिए ऐतिहासिक क्षण है और पूरे समुदाय के लिए गर्व की बात है। वर्षों से हमारे युवा खिलाड़ियों ने उम्मीद जगाई है और यह खिताब भारत की वैश्विक स्क्रैबल में बढ़ती पहचान को साबित करता है.’