गिल का अर्धशतक, भारत ने बनाया 182/4 का मजबूत स्कोर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-07-2024
Gill's half-century, India made a strong score of 182/4
Gill's half-century, India made a strong score of 182/4

 

हरारे. कप्तान शुभमन गिल (66) के फॉर्म में वापसी के साथ शानदार अर्धशतक से भारत ने जिम्बावे के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बुधवार को 4 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.

गिल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस मुकाबले में अपनी फॉर्म में वापसी की. पहले दो मैचों में असफल रहे गिल ने मात्र 48 गेंदों पर 66 रन 7 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग साझेदारी में 8.1 ओवर में 67 रन की ठोस साझेदारी की. जायसवाल 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 36 रन बनाकर आउट हुए.

जायसवाल का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे पिछले मैच के शतकधारी अभिषेक शर्मा इस बार ज्यादा लंबा नहीं खेल पाए. अभिषेक 9 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. गिल को फिर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया.

गिल भारत के 153 के स्कोर पर आउट हुए जबकि गायकवाड़ आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे. गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 49 रन बनाए और एक रन से अर्धशतक से चूक गए.

संजू सैमसन ने 7 गेंदों पर 2 चौकों के सहारे नाबाद 12 रन बनाकर भारत को 182 तक पहुंचाया. रिंकू सिंह 1 रन पर नाबाद रहे.

जिम्बावे की तरफ से सिंकदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट लिए. मेज़बान टीम भारत को और भी कम स्कोर पर रोक सकती थी अगर फील्डरों ने एक के बाद एक कैच नहीं टपकाए होते. गिल और ऋतुराज की बदौलत भारत ने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया है. 

 

ये भी पढ़ें :   स्वामी सत्यभक्त का हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ
ये भी पढ़ें :   अंतर धार्मिक संवाद वक्त की जरूरत: कलीमुल हफ़ीज़
ये भी पढ़ें :   मोरक्को की हिजाब पहनने वाली केन्ज़ा लेली, दुनिया की पहली मिस एआई जिसने 1500 प्रतियोगियों को हराया
ये भी पढ़ें :   नवाब जहां बेगम की ‘ हर घर तिरंगा अभियान’ की वायरल तस्वीर की क्या है कहानी
ये भी पढ़ें :   मुहर्रम खासः हिंदू हूं, क़ातिले शब्बीर नहीं .....