पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का 86 वर्ष की आयु में निधन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-03-2024
 Saeed Ahmed
Saeed Ahmed

 

कराची. पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान सईद अहमद का बुधवार को 86 साल की उम्र में निधन हो गया. सईद ने 41 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें पांच शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2,991 रन बनाए. उन्होंने अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 22 विकेट भी लिए.

उन्होंने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और 1972-73 के दौरे के दौरान मेलबर्न में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला. वह पाकिस्तान के छठे टेस्ट कप्तान थे और 1969 में इंग्लैंड के राष्ट्र दौरे के दौरान उन्होंने हनीफ मोहम्मद की जगह टीम का कप्तान बनाया था. हालाँकि, कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल केवल तीन टेस्ट तक ही रहा.

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शोक जताते हुए कहा, ''पीसीबी पूर्व टेस्ट कप्तान के निधन पर दुखी है और सईद अहमद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है. उन्होंने पूरे दिल से पाकिस्तान की सेवा की और पीसीबी टेस्ट टीम के लिए उनके रिकॉर्ड और सेवाओं का सम्मान करता है.'' 

 

ये भी पढ़ें :   रमजान 2024 पर खास चर्चा : समस्त धर्मों ने किसी न किसी रूप में व्रत और उपवास को अपनाया, बोले धार्मिक विद्वान
ये भी पढ़ें :   मेवात का भाईचारा बरकरार रखने को मदन तंवर रख रहे रमजान के रोज़े
ये भी पढ़ें :   अरब देशों में भी सद्भावना बढ़ाने पर जोर, विभिन्न धर्मोवलंबियों के बीच तीसरी बार ‘दुबई इफ्तार’