आकाश दीप, अर्शदीप पर संकट; अंशुल कम्बोज टीम में शामिल, नीतिश रेड्डी का खेलना संदिग्ध

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-07-2025
Akash Deep, Arshdeep in trouble; Anshul Kamboj included in the team, Nitish Reddy's playing doubtful
Akash Deep, Arshdeep in trouble; Anshul Kamboj included in the team, Nitish Reddy's playing doubtful

 

मैनचेस्टर

इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को शामिल किया गया है। कम्बोज को आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कवर के रूप में टीम में बुलाया गया है, क्योंकि दोनों की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे आकाश दीप ने दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, जबकि अर्शदीप अब तक इस सीरीज़ में नहीं उतर पाए हैं। टीम प्रबंधन को डर है कि दोनों गेंदबाज चौथे टेस्ट तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे।

नीतिश कुमार रेड्डी भी चोटिल

भारतीय ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी का खेलना भी संदिग्ध हो गया है। रविवार को जिम सत्र के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई। सूत्रों ने बताया, “नीतिश को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट आई है। मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नज़र रखे हुए है।”

रेड्डी दूसरे और तीसरे टेस्ट में अंतिम एकादश का हिस्सा थे।

अर्शदीप की चोट बढ़ा सकती है मुश्किलें

अर्शदीप नेट सत्र के दौरान साइ सुदर्शन के शॉट को रोकने की कोशिश में बाएं हाथ में चोटिल हो गए थे। टीम के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था, “मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम संयोजन पर फैसला अर्शदीप की फिटनेस को देखकर ही होगा। चोट पर कट है और मेडिकल टीम देख रही है कि क्या उन्हें टांके लगाने की जरूरत पड़ेगी।”

कम्बोज का शानदार प्रदर्शन

कम्बोज ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने नॉर्थम्पटन और कैंटरबरी में खेले गए दो मैचों की चार पारियों में 5 विकेट चटकाए।

पिछले साल रणजी ट्रॉफी में लाहली में केरल के खिलाफ उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वह बंगाल के प्रेमांग्शु चटर्जी (1956-57) और राजस्थान के प्रदीप सोमासुंदरम (1985-86) के बाद यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने। पिछले सत्र में उन्होंने 6 रणजी मैचों में 34 विकेट लिए थे।