आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रोमांचक टी20 सीरीज़ आज (रविवार) से मीरपुर शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में शुरू हो रही है। तीन मैचों की इस सीरीज़ के बाकी मुकाबले 22 और 24 जुलाई को खेले जाएंगे। सभी मैच शाम 6 बजे से शुरू होंगे।
बांग्लादेश की ऐतिहासिक चुनौती
बांग्लादेश ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2023 में हांग्जो एशियाई खेलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन तब दोनों टीमों ने अपनी कमज़ोर टीमें मैदान में उतारी थीं। राष्ट्रीय टीम के तौर पर बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम जीत 2016 में मिली थी। इसके बाद से 9 सालों में बांग्लादेश पाकिस्तान को टी20 प्रारूप में मात नहीं दे पाया है।
आमने-सामने का रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 19 और बांग्लादेश ने केवल 3 मैच जीते हैं।
दोनों के बीच अब तक 6 टी20 सीरीज़ हुई हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 5 जीती हैं। बांग्लादेश ने सिर्फ 2015 में एक-मैच की सीरीज़ अपने नाम की थी।
उल्लेखनीय प्रदर्शन
पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 203 रन है। पाकिस्तान ने 4 बार 200+ रन बनाए हैं, जबकि बांग्लादेश का सर्वाधिक स्कोर 197 रन रहा है, लेकिन वह मैच भी वे हार गए।
व्यक्तिगत प्रदर्शन में शाकिब अल हसन (11 मैचों में 360 रन) सबसे आगे हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (10 मैचों में 277 रन) दूसरे नंबर पर हैं।
बल्लेबाज़ी में मोहम्मद हारिस का स्ट्राइक रेट (196.26) और औसत (70) सबसे बेहतर है।
गेंदबाज़ी में पाकिस्तान के शादाब खान (10 मैचों में 12 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद ने 9 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
मीरपुर में रिकॉर्ड
मीरपुर शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम बांग्लादेश के लिए खास साबित हो सकता है। यहां उसने पाकिस्तान को दो बार टी20I में हराया है। हालांकि, पाकिस्तान ने इस मैदान पर खेले गए बाकी 5 मैचों में जीत दर्ज की है।
क्या बांग्लादेश तोड़ेगा 9 साल का सूखा?
बांग्लादेश के पास घरेलू दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। 2015 और 2016 एशिया कप की जीत से टीम को प्रेरणा मिल सकती है।