क्रिकेट जर्सी की कीमतों में 80 प्रतिशत तक की गिरावट, अब महज़ 1199 रुपये में उपलब्ध !

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Cricket jersey prices dropped by up to 80%, now available at just Rs 1,199!
Cricket jersey prices dropped by up to 80%, now available at just Rs 1,199!

 

नई दिल्ली

एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। अब टीम इंडिया की जर्सी बेहद कम दामों पर खरीदी जा सकती है।

दरअसल, सरकार के हालिया आदेश के बाद ‘ड्रीम 11’ भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहा। इसके चलते जर्सी बनाने वाली कंपनी एडिडास ने टीम इंडिया की आधिकारिक जर्सी की कीमतों में भारी कटौती कर दी है।

पहले यह जर्सी 5999 रुपये की थी, लेकिन अब मात्र 1199 रुपये में उपलब्ध है। यानी एक झटके में करीब 4800 रुपये की कमी। यह जर्सी एडिडास स्टोर्स और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीदी जा सकती है।

सरकार ने हाल ही में उन ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था जो पैसों के लेन-देन पर आधारित थे। इसके बाद ड्रीम 11 ने अगस्त में ही बीसीसीआई के साथ अपना करार समाप्त कर दिया। नतीजतन, पुरुष और महिला दोनों टीमों की जर्सी अब नई कीमत पर उपलब्ध है। यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा से लेकर हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की जर्सी भी अब सिर्फ 1199 रुपये में खरीदी जा सकती है।

गौरतलब है कि ड्रीम 11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये का करार किया था, जो 2026 तक चलना था। लेकिन केंद्र सरकार के फैसले के चलते यह अनुबंध बीच में ही खत्म हो गया। बीसीसीआई ने अब नए प्रायोजक की तलाश के लिए निविदा जारी कर दी है।

एडिडास ने पहले ही एशिया कप के लिए टीम की जर्सी तैयार कर ली थी, जिन पर ड्रीम 11 का लोगो मौजूद था। लेकिन प्रायोजक हट जाने के बाद भारतीय टीम अब बिना किसी स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी पहनकर एशिया कप खेलेगी। ऐसे में एडिडास पुरानी जर्सी को स्टॉक खाली करने के लिए भारी छूट पर बेच रहा है।