भारत से भिड़ंत से पहले पाकिस्तानी कप्तान की फिटनेस पर चिंता

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-09-2025
Concerns over Pakistan captain's fitness ahead of clash with India
Concerns over Pakistan captain's fitness ahead of clash with India

 

नई दिल्ली

एशिया कप में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को बुरी तरह हराकर शानदार आगाज़ किया है। अब सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं। पाकिस्तान 12 सितंबर ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, लेकिन कप्तान सलमान अली अगर की फिटनेस टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, सलमान की गर्दन पर चोट है और उस पर पट्टी बंधी हुई है। अभ्यास के दौरान उन्हें गर्दन हिलाने में परेशानी महसूस हुई, जिसके चलते उन्होंने पूरा सत्र नहीं खेला। जियो टीवी ने बताया कि सलमान केवल हल्के-फुल्के अभ्यास तक ही सीमित रहे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया मैनेजर का कहना है कि यह कोई गंभीर चोट नहीं है, बल्कि सिर्फ़ एहतियात बरती जा रही है। उम्मीद है कि कप्तान जल्द ही टीम के साथ सामान्य अभ्यास करने लगेंगे।

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात और अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ जीतकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाया है। शारजाह में खेले गए फ़ाइनल में पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को 75 रन से हराया था। अब ओमान के खिलाफ पहले मैच से उन्हें एशिया कप में विजयी शुरुआत की उम्मीद है, लेकिन सलमान की फिटनेस ने टीम प्रबंधन को असमंजस में डाल दिया है।