दुबई।
एशिया कप के ग्रुप चरण में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लिटन दास की कप्तानी में ‘टाइगर्स’ ने दमदार खेल दिखाया और टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
अबू धाबी के ज़ायद स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने हांगकांग को 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन तक सीमित कर दिया। हांगकांग की ओर से निज़ाकत खान ने सर्वाधिक 42 रन बनाए, जबकि कप्तान यास्मीन मुर्तज़ा ने 19 गेंदों में 28 रनों की तेज़ पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तनज़ीम शाकिब और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रिशाद हुसैन ने भी महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तेज़ रही। सलामी बल्लेबाज़ परवेज हुसैन इमोन ने 14 गेंदों में 19 रन बनाए, लेकिन जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास ने तनज़ीद तमीम और फिर तौहीद हृदॉय के साथ साझेदारी कर टीम को मज़बूती दी।
लिटन दास ने 33 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 59 रन की पारी खेली। हालांकि वह टीम को जीत से महज़ 2 रन दूर छोड़कर आउट हो गए। अंत में हृदॉय ने नाबाद 35 रन बनाकर टीम को 14 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी और मज़बूत कर दी है। टीम का अगला मुकाबला शनिवार को श्रीलंका से होगा।