आयुष, लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Blast in Jammu and Kashmir's Doda, no casualties
Blast in Jammu and Kashmir's Doda, no casualties

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
भारत के उदीयमान खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने गुरुवार को यहां हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए 2023 के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जापान के कोडाई नाराओका को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
 
जून में यूएस ओपन सुपर 300 का खिताब जीतने वाले कर्नाटक के 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक शैली और बेहतरीन कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए जापानी शटलर को 72 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-19, 12-21, 21-14 से हराया.
क्वार्टर फाइनल में आयुष का सामना हमवतन खिलाड़ी लक्ष्य सेन से होगा.
 
इस मुकाबले के बारे में पूछने पर उन्होंने बीडब्ल्यूएफ से कहा ,‘‘ हम आज डिनर के लिये जा रहे हैं । पता नहीं मैच के बारे में बात करेंगे या नहीं । मैने हाल ही में उसके खिलाफ घरेलू टूर्नामेंट में खेला था जिसमे उसने तीन मैच जीते . उम्मीद है कि इस बार नतीजा मेरे पक्ष में रहेगा .’
 
इससे पहले लक्ष्य छह महीने में पहली बार किसी शीर्ष बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिता के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने भी इस 500,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के पुरुष युगल के अंतिम आठ में जगह बनाई.
 
विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता और वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने दूसरे दौर में हमवतन एचएस प्रणय को 15-21, 21-18, 21-10 से हराया.
 
इस सत्र में चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे लक्ष्य ने आखिरी बार मार्च में ऑल इंग्लैंड सुपर 1000 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और मकाऊ ओपन सुपर 300 में भी इसी चरण तक पहुंचे थे, लेकिन इसके अलावा उन्हें शुरुआती दौर में ही बाहर होना पड़ा था.
 
सात्विक और चिराग की आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए थाईलैंड के पीराचाई सुकफुन और पक्कापोन तीरात्साकुल को 63 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-11 से हराया.
 
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता आयुष ने नाराओका के खिलाफ शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। शुरुआती गेम में मुकाबला उतार-चढ़ाव भरा रहा, जब आयुष 2-5, 9-12 और 13-15 से पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने तेज़ स्मैश से दबाव बनाना जारी रखा और आखिर में यह गेम 21-19 से जीत लिया.