बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मालिशिए राजीव कुमार से नाता तोड़ा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
BCCI severs ties with Indian team's masseur Rajiv Kumar
BCCI severs ties with Indian team's masseur Rajiv Kumar

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
बीसीसीआई ने अपने बैकरूम स्टाफ में बदलाव करते हुए लंबे समय से भारतीय टीम के मालिशिए राजीव कुमार से नाता तोड़ लिया है.
 
राजीव एक दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे। वह इस साल इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए थे लेकिन उन्हें नया अनुबंध नहीं दिया जाएगा.
 
पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर और लंबे समय से ‘स्ट्रेंथ’ और अनुकूलन कोच रहे सोहम देसाई को भी बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
 
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के थिंक टैंक के एक प्रभावशाली सदस्य का मानना ​​है कि सहयोगी स्टाफ के राष्ट्रीय टीम के साथ बहुत लंबे समय तक बने रहने से टीम को मिलने वाला लाभ कम होता है.
 
एक विचारधारा यह भी है कि लंबे समय तक सहयोगी स्टाफ के साथ रहने से सभी खिलाड़ियों के साथ एक निश्चित सहजता का स्तर बढ़ जाता है और यह टीम के विकास के लिए हानिकारक है.