आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
कोलंबो में चल रहे एशिया कप के सुपर फोर चरण के सबसे महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने सनसनीखेज मुकाबले के बाद पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
एशिया कप का फाइनल रविवार 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होगा.मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ.आखिरी दो गेंदों पर श्रीलंका को छह रन चाहिए थे. असलंका ने जमान खान की पांचवीं गेंद पर चैका लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर श्रीलंका को जीत दिला दी.
श्रीलंका ने 253 रनों का लक्ष्य 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर आठ विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. असलंका 49 रन बनाकर नाबाद रहे.जब श्रीलंका ने पारी की शुरुआत की तो उनका पहला विकेट कौशल परेरा के रूप में गिरा जो 17 रन बनाकर रन आउट हो गए. पाथम निशंका ने 29 रन बनाए, लेकिन वह शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हो गए.
श्रीलंका का तीसरा विकेट सदीरा समारा विक्रमा का गिरा. वह 48 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद की गेंद पर स्टंप आउट हो गए.श्रीलंका को चैथी हार कुशल मेंडेस के रूप में मिली जब वह 91 रन बनाकर इफ्तिखार की गेंद पर कैच आउट हुए.
दासन शनाका तीन रन बनाकर इफ्तिखार की गेंद पर कैच आउट हुए. छठा विकेट धनजया डी सिल्वा का गिरा.पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने तीन और शाहीन शाह अफरीद ने दो विकेट लिए.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ जिसके कारण मैच को 45 ओवरों तक सीमित कर दिया गया.
पाकिस्तान की पारी के दौरान बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच 45 ओवर से घटाकर 42 ओवर का कर दिया गया.
पाकिस्तान को पारी में पहली हार फखर जमान के रूप में झेलनी पड़ी जब वह चार रन के निजी स्कोर पर मधुशन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके बाद कप्तान बाबर आजम आए जो 35 गेंदों पर 29 रन बनाकर डुनिथ वेलालेज की गेंद पर स्टंप आउट हुए.
अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चैकों की मदद से 52 रन बनाए, जिसके बाद वह मथिशा पथिराना की गेंद पर कैच आउट हो गए. उनके बाद मोहम्मद हारिस ज्यादा देर तक विकेट पर कदम नहीं रख सके और सिर्फ तीन रन बनाकर मितिशा पथिराना की गेंद पर कैच आउट हो गए.
पांचवां विकेट मोहम्मद नवाज का गिरा, जो 12 रन बनाकर महेश थेकशाना की गेंद पर बोल्ड हो गए. इफ्तिखार अहमद ने मुश्किल समय में विकेट लिया और दो छक्कों और चार चैकों की मदद से 47 रन बनाए. इसके बाद उन्हें मथिशा पथिराना ने कैच आउट कर दिया.
उनके बाद शादाब खान आए जो सिर्फ तीन रन बनाकर प्रमोद मधुशन की गेंद पर पवेलियन लौट गए.\पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए, जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए.
श्रीलंकाई गेंदबाज मुत्तिशा पथिराना ने तीन, प्रमोद मधुशन ने दो, जबकि महेश थिकशाना और डुनिथ वेलालगे ने एक-एक विकेट लिया.पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला गया यह मैच टूर्नामेंट का सेमीफाइनल बन गया.
कोलंबो में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.पाकिस्तान ने इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए अपनी एकादश में 5 बदलाव किए हैं.