नई दिल्ली
भारतीय एथलेटिक्स को अंतरराष्ट्रीय मंच पर दो बड़ी उपलब्धियाँ शनिवार को मिलीं, जब धावकों अनिमेष कुजूर और मोहम्मद अफ़सल ने यूरोप की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर देश का मान बढ़ाया.
अनिमेष कुजूर ने यूनान के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट एंड रिले मीटिंग में 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.18 सेकंड का समय निकाला. उन्होंने गुरिंदरवीर सिंह द्वारा बनाया गया 10.20 सेकंड का पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
यह विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर की सिल्वर लेबल मीट थी, जिसमें यूनान के सोटिरियोस गारगागनिस (10.23 सेकंड) और फिनलैंड के सैमुली सैमुएलसन (10.28 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
कुजूर अब भारत के ऐसे पहले एथलीट बन गए हैं जिनके नाम 100 मीटर और 200 मीटर — दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज हैं. मई में उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ 20.32 सेकंड में पूरी कर नया रिकॉर्ड कायम किया था.
दूसरी ओर, एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मोहम्मद अफ़सल ने पोलैंड के पोजनान में आयोजित मेमोरियल चेस्लावा साइबुलस्कीगो टूर्नामेंट में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में नया इतिहास रचा। उन्होंने 1:44.96 मिनट का समय निकालते हुए न केवल अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि 800 मीटर को 1:45 मिनट से कम समय में पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए.
अफ़सल ने 2022 के हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत के लिए 800 मीटर में रजत पदक जीता था. उनका यह नया प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक की ओर भारत की उम्मीदों को और मजबूत करता है.