अभिषेक को कार तो मिल गई, लेकिन अपने देश में नहीं चला पाएंगे, जानिए वजह

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Abhishek got the car, but he won't be able to drive it in his own country, find out why.
Abhishek got the car, but he won't be able to drive it in his own country, find out why.

 

नई दिल्ली

अभिषेक शर्मा ने हाल ही में भारत की एशिया कप जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी भूमिका निभाई। अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया। इनाम स्वरूप उन्हें 25 लाख रुपये की कीमत वाली एक एसयूवी कार भी दी गई। लेकिन इस कार को अभिषेक भारत में न तो ला पाएंगे और न ही चला पाएंगे। इसका कारण है एक सरकारी नियम, जो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।

अभिषेक ने एशिया कप में सात पारियों में कुल 314 रन बनाए, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 200 का रहा। फाइनल के बाद उन्हें कार की चाबी सौंपी गई और उन्होंने कार के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद वे शुभमन गिल के साथ कार में बैठे और वहां भी सेल्फी ली गई। लेकिन लोगों को लगा था कि वे कार लेकर जल्द ही भारत लौटेंगे, पर ऐसा फिलहाल नहीं हो रहा।

दरअसल, अभिषेक को जो कार दी गई है, उसमें स्टीयरिंग व्हील बाएँ हाथ की ओर है। भारत में नियम के अनुसार, वाहनों में दाएँ हाथ का स्टीयरिंग व्हील होना अनिवार्य है। बाएँ हाथ वाली स्टीयरिंग वाली कारें भारतीय सड़कों पर चलाना अवैध है और ऐसे वाहन भारत में आयात भी नहीं किए जा सकते। खास बात यह है कि अमीरात और कई अन्य अरब देश, साथ ही यूरोप के कुछ हिस्सों में बाएँ हाथ की स्टीयरिंग व्हील वाली कारें सामान्य हैं।

अच्छी खबर यह है कि जिस कंपनी ने कार पुरस्कार स्वरूप दी है, वह नवंबर में अपनी कार भारत में राइट-हैंड स्टीयरिंग के साथ लाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि तब अभिषेक को वही मॉडल दिया जाएगा, जिसे वे भारत में आराम से चला सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।