हरमनप्रीत: जीत की लय को जारी रखना चाहेंगे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 06-10-2025
Harmanpreet: Would like to continue the winning momentum
Harmanpreet: Would like to continue the winning momentum

 

कोलंबो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रन से हराने के बाद खुशी जताई और कहा कि वे टूर्नामेंट में आगे भी इसी जीत की लय को बनाए रखना चाहेंगी।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, "यह जीत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। हमारी गेंदबाजी शानदार रही और क्रांति गौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रेणुका शर्मा ने भी उनका अच्छा साथ दिया। हमने कई मौके बनाए, कुछ कैच छोड़े भी, लेकिन अंत में जीत से हम बहुत खुश हैं।"

भारतीय टीम ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी की मदद से 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद 43 ओवर में 159 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

हरमनप्रीत ने पिच को चुनौतीपूर्ण बताया और कहा, "बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमारा लक्ष्य लंबी साझेदारी निभाना और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना था। बारिश के कारण पिच थोड़ी धीमी हो गई थी। हमने विकेट को संभालकर रखा और अंत में रिचा घोष ने 30 अहम रन दिए।"

कप्तान ने आगे कहा, "इस जीत से संतुष्ट हूं और जब हम भारत लौटेंगे तो इस लय को बनाए रखने पर ध्यान देंगे। हमें वहां की पिचों का अंदाजा है और उम्मीद है कि सही संयोजन पर काम कर पाएंगे।"

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कहा, "पावरप्ले में ज्यादा रन देना हमारी कमजोरी रही, जो डेथ ओवर में भी जारी रही। हमें भारतीय टीम को 200 रन के अंदर रोकना चाहिए था।"

भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए।