आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
यमुना का जलस्तर शुक्रवार सुबह आठ बजे 205.10 मीटर पर पहुंच गया, जो पुराने रेलवे ब्रिज पर खतरे के निशान 205.33 मीटर से थोड़ा ही नीचे है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
एक दिन पहले जलस्तर 204.88 मीटर दर्ज किया गया था, जो 204.50 मीटर के चेतावनी स्तर को पार कर चुका था और तब से जलस्तर बढ़ता जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एजेंसियों को एहतियाती उपाय करने को कहा गया है और नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर तटीय इलाकों में घोषणाएं की जा रही हैं.
पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाढ़ नियंत्रण बुलेटिन में कहा गया, ‘‘शुक्रवार सुबह आठ बजे हथनीकुंड बैराज पर पानी का बहाव 24,613 क्यूसेक और वजिराबाद बैराज पर 46,290 क्यूसेक दर्ज किया गया.
दिल्ली में चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है, जबकि खतरे का स्तर 205.33 मीटर पर है और 206 मीटर तक जलस्तर पहुंचने पर लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, निचले इलाकों में रह रहे करीब 12,000 लोगों को सतर्क किया गया है और संबंधित उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.