विशाखापट्टनम गैस विस्फोट: मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-08-2025
Visakhapatnam gas explosion: Rs 10 lakh ex-gratia to the families of the deceased
Visakhapatnam gas explosion: Rs 10 lakh ex-gratia to the families of the deceased

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम में घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा शुक्रवार को की.
 
बृहस्पतिवार रात को एक वेल्डिंग की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर के फटने से तीन लोगों की मौत हो गई.
 
एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम में फिशिंग हार्बर के पास स्थित वेल्डिंग की दुकान में सिलेंडर विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए सरकार की ओर से अनुग्रह राशि की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का निर्देश दिया.’
 
उन्होंने घायल व्यक्तियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
 
विशाखापट्टनम की उपायुक्त-2, मैरी प्रसंथी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हुए हैं. प्रसंथी ने यह भी बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है.