एनएलसी इंडिया इलेक्ट्रोलाइजर की खरीद के उन्नत चरण में: सीएमडी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
NLC India in advanced stage of procuring electrolysers: CMD
NLC India in advanced stage of procuring electrolysers: CMD

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) तमिलनाडु के नेवेली में अपनी चार मेगावाट की हरित हाइड्रोजन प्रायोगिक परियोजना के लिए इलेक्ट्रोलाइजर की खरीद के उन्नत चरण में है.
 
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने कहा कि यह प्रायोगिक परियोजना राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप है जिसका उद्देश्य देश को हरित हाइड्रोजन उत्पादन एवं प्रौद्योगिकी के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है.
 
उन्होंने शुक्रवार को नवीनतम रिपोर्ट में कहा, ‘‘ एनएलसीआईएल नेवेली में चार मेगावाट की हरित हाइड्रोजन प्रायोगिक परियोजना को आगे बढ़ा रही है, जिसमें सौर ऊर्जा को ‘इनपुट’ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है... यह इलेक्ट्रोलाइजर की खरीद के उन्नत चरण में है.
 
इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 99.999 प्रतिशत शुद्धता के साथ 300 किलोग्राम हाइड्रोजन का उत्पादन करने की होगी.