देशभर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न, पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को किया याद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-09-2025
Eid-e-Milad-un-Nabi celebrated across the country, teachings of Prophet Mohammad Saheb remembered
Eid-e-Milad-un-Nabi celebrated across the country, teachings of Prophet Mohammad Saheb remembered

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
इस्लाम धर्म के लिए बेहद खास और पाक माने जाने वाले पर्व ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का जश्न आज देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (ﷺ) के जन्म की याद में मनाया जाता है.
 
मुस्लिम समुदाय इस अवसर पर मस्जिदों और घरों को सजाता है, जुलूस निकालता है और मिलाद के कार्यक्रम आयोजित करता है. जगह-जगह गरीबों व जरूरतमंदों को खाना और मदद बांटी जा रही है.
 
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं, उनके आदर्शों और इंसानियत के संदेश को याद करने और अपनाने का अवसर है. यह पर्व भाईचारे, मोहब्बत और शांति का पैगाम देता है, जिसे आज पूरे देश में बड़े धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है.