Jammu and Kashmir: Omar gave necessary instructions in view of the flood situation
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों में मजबूत व्यवस्था करने, जलमग्न गांवों से लोगों को निकालने तथा चौबीसों घंटे निगरानी करने के शुक्रवार को निर्देश दिए.
बाढ़ के बाद के परिदृश्य पर यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी की आपूर्ति और सड़क संपर्क सहित आवश्यक सेवाओं की शीघ्र बहाली के भी निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने आज सुबह बाढ़ के बाद की स्थिति पर एक बैठक की अध्यक्षता की और संवेदनशील स्थानों में व्यवस्था को मजबूत करने, जलमग्न गांवों से लोगों को निकालने, नियंत्रण कक्षों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करने, प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा करने और समय पर सलाह जारी कर निवासियों से सतर्क रहने, न घबराने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह करने के निर्देश दिए.’’
जम्मू कश्मीर के कई इलाके मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ का सामना कर रहे हैं.