क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले सलीम जैदी बने टीवी के मशहूर 'टिल्लू'

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-07-2024
Saleem Zaidi, who dreamed of becoming a cricketer, became the famous TV show Tillu
Saleem Zaidi, who dreamed of becoming a cricketer, became the famous TV show Tillu

 

इमरान खान / नई दिल्ली

चर्चित टीवी धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ का ‘टिल्लू’ तो आपको याद ही होगा! इस किरदार को निभाने वाले अभिनेता का असली नाम सलीम जैदी है, जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से टेलीविजन पर छाए हुए हैं. बचपन में कम कद-काठी के कारण वे सचिन तेंदुलकर बनने का सपना देखा करते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनेता बना दिया.

जीवन की अनकही बातें

आवाज द वॉयस के साथ फोन पर लंबी बातचीत में सलीम जैदी ने अपने जीवन के कई पहलुओं को साझा किया. उन्होंने बताया कि बचपन में अभिनेता बनने का उनका कोई इरादा नहीं था. उनका दिल क्रिकेट खेलने में लगता था. उन्होंने जोनल क्रिकेट में कई सफलताएं भी हासिल की . बाद में उनके बड़े भाई ने उन्हें दिल्ली बुला लिया और मास कम्युनिकेशन में दाखिला दिलाया. 

सलीम जैदी रामपुर के रहने वाले हैं . वहीं से  स्कूलिंग की है. दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक ऑल इंडिया रेडियो में बतौर आरजे काम किया, लेकिन धीरे-धीरे अभिनय की ओर उनका रुझान बढ़ता गया.


tillu
 

अभिनय की शुरुआत

सलीम जैदी ने बताया कि अभिनय में दिलचस्पी आने के बाद उन्होंने दिल्ली में एक थिएटर ज्वाइन कर लिया. उनका पहला नाटक ‘दारा शिकोह’ था, जिसमें उन्होंने ‘जहांगीर’ का किरदार निभाया.

इस नाटक में उन्हें दर्शकों और साथी अभिनेताओं से खूब सराहना मिली. इसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने का पक्का इरादा कर लिया. पांच साल तक जमकर रंगमंच किया. 2013 में वह  किस्मत आजमाने  मुंबई आ गए.

मुंबई में करियर की शुरुआत

मुंबई आते ही सलीम जैदी को काम मिलने लगा, लेकिन शुरुआत में उन्हें यह एहसास हुआ कि इन कामों से उन्हें पहचान नहीं मिल रही है. फिर भी हिम्मत नहीं हारी. जमकर मेहनत करने लगे. इस बीच उनके लिए अच्छी बात यह रही कि काम मिलना बंद नहीं हुआ, जिससे उन्हें मुंबई में टिके रहने में मदद मिली.

'भाग मिल्खा भाग' और 'ट्रिप टू भानगढ़' में अभिनय

2013 में आई चर्चित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में सलीम जैदी ने पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था. लेकिन 2014 में आई फिल्म ‘ट्रिप टू भानगढ़’ से उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने बिना किसी रिटेक के ढाई मिनट का एक सिंगल शॉट दिया था, जिसकी खूब तारीफ हुई. इसके बाद उनके मिलने वाले काम की रफ्तार बढ़ गई.

एफआईआर में दिखाया जौहर

सलीम जैदी ने सब टीवी के चर्चित सीरियल एफआईआर में भी काम किया है. हालांकि जब वह इस सीरियल से जुड़े, तब धारावाहिक आखिरी पड़ाव पर था, इसलिए उन्हें कुछ ही एपिसोड में काम करने का मौका मिला.

लेकिन एफआईआर के निर्देशक शशांक बाली ने उन्हें याद रखा. जब उन्होंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ की नींव रखी, तो सलीम जैदी को ‘टिल्लू’ का किरदार निभाने का मौका दिया.



 

'टिल्लू' का किरदार

इस चर्चित धारावाहिक के बारे में बात करते हुए सलीम जैदी कहते हैं, “शायद यह किरदार बना ही मेरे लिए है, क्योंकि लोग आज मुझे मेरे नाम से ज्यादा ‘टिल्लू’ के नाम से पहचानते हैं.” सलीम जैदी ‘भाभी जी घर पर हैं’ के पहले एपिसोड से जुड़े हुए हैं . लगभग 10 साल से इस सीरियल में काम कर रहे हैं.

फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे

सीरियल के साथ सलीम जैदी फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ‘यूपी फाइल्स’ नाम से बहुत जल्द  फिल्म आने वाली है, जिसमें वह बेईमान नेता ‘शुक्ला’ का किरदार निभा रहे हैं.जब सलीम जैदी से पूछा गया कि वह खुद को किस तरह का अभिनेता मानते हैं, तो उनका कहना था, “वैसे तो थिएटर का अभिनेता हर किरदार को अपना बना लेता है, पर मेरी कोशिश है कि हर तरह का अभिनय किया जाए. हालांकि, बतौर कॉमेडियन खुद को ज्यादा सहज मानता हूं.”

 

ALSO WATCH: