अंजुमन तरक्की उर्दू का ऑडिटोरियम सैयदना सैफुद्दीन के नाम

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] | Date 12-03-2024
Anjuman Progress Urdu Auditorium in the name of Syedna Saifuddin
Anjuman Progress Urdu Auditorium in the name of Syedna Saifuddin

 

नई दिल्ली / मोहम्मद अकरम

अंजुमन तरक्की उर्दू हिन्द एवेन्यू, नई दिल्ली में सैयदना सैयदना सैफुद्दीन नव पुनर्निर्मित ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया. इसके पुननिर्माण के लिए सैयदना सैफुद्दीन ने बड़ी धनराशि प्रदान की थी. सभागार का नाम उनके नाम पर रखा गया है. वातानुकूलित सभागार नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है, जिसमें 130लोगों के बैठने की गुंजाइश है.

सैयदना सैफुद्दीन की टीम बधाई के पात्र हैं

उद्घाटन समारोह में अंजुमन तरक्की उर्दू (हिन्द) के अध्यक्ष प्रो. सिद्दीकुर्रमान किदवाई ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सैयदना सैफुद्दीन द्वारा अंजुमन के ऑडिटोरियम का पुनर्निर्मित किया गया है,

इसके लिए उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं. अंजुमन ने अपनी किताबों के नवीनतम तकनीक बनाने के लिए अंजुमन सबसे आगे हैं. इस काम को बारह वर्ष पहले शुरु किया गया था.किताबों का बड़ा हिस्सा वेबसाइट पर मौजूद है. उन्होंने उम्मीद की के जल्द ही पूरी लाइब्रेरी डिजिटल हो जाएगा.

urdu

अंजुमन से सैयदना खानदान का रिश्ता पुराना है

वहीं, दिल्ली में बोहरा जमात के दाईं सैयदना मुफ़ज़ल सैफुद्दीन के प्रतिनिधि हातिम फरज़ोक़ बदरी ने कहा कि अंजुमन से सैयदना खानदान का रिश्ता पुराना है और उस समय से है जब डा जाकिर हुसैन मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और अंजुमन के अध्यक्ष सैयदना ताहिर सैफुद्दीन यूनिवर्सिटी के चांसलर थे.

उन्होंने आगे कहा कि सैयदना मुफ़जल सैफुद्दीन को ज्ञान और शिक्षा के प्रति बेहद जुनून है. ईश्वर के सभी सेवकों, विशेषकर मुस्लिम उम्माह का कल्याण हमेशा उनका सिद्धांत रहता है. चूंकि उर्दू भाषा का सीधा संबंध मुसलमानों से है, इसलिए सैयदना उर्दू के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान देते हैं.

आदर से सैयदना कहकर बुलाते हैं

वरिष्ट पत्रकार वदूद साजिद ने कहा कि मुसलमानों में, विशेषकर अरब देशों में जितने भी मत हैं, न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी, विशेषकर अरब देशों में, जहां-जहां सैय्यदना का नाम पहुंचा है, सभी उन्हें आदर से सैय्यदना कहकर बुलाते हैं. उन्होंने शिक्षा को लेकर जो कार्य किए हैं और कर रहे हैं वह काबिल ए तारीफ हैं. उन्होंने अंजुमन के महासचिव डॉ. अतहर फारूकी को बधाई दी.

किसी को दिल्ली में ऑडिटोरियम देखना हो तो....

अंजुमन के महासचिव डॉ. अतहर फारूकी ने कहा कि आज अंजुमन को सम्मान हासिल है कि अगर किसी को दिल्ली में ऑडिटोरियम देखना हो तो उर्दू घर जा कर देंखें.प्रोग्राम का संचालन प्रसिद्द शायर मोईन शादाब ने की. मौके पर जावेद रहमानी, प्रो. शरीफ हुसैन कासमी समेत