लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करेगी ये शपथ

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-11-2023
This oath will inspire people to donate their bodies
This oath will inspire people to donate their bodies

 

madhupअशोक मधुप

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने अपने 64 वें वार्षिक अधिवेशन में एक ऐसा कार्य किया कि आना वाला समय उन्हें याद रखेगा.बहुत से लोग उनके पदचिन्हों का अनुसरण करेंगे.उनके इस कार्य से प्रेरणा लेंगे.इन चिकित्सकों ने महर्षि दधीचि की देहदान की परम्परा को आगे बढ़ाया.इस अधिवेशन में 20,000 चिकित्सकों ने अपनी देहदान करने की शपथ ली.जो कार्य चिकित्सकों ने किया, वह कार्य अन्य संगठनों को भी करना चाहिए.कॉलेज को करना चाहिए,विश्वविद्यालयों को करना चाहिए.

भारत में प्रतिवर्ष पांच लाख से ज्यादा लोग वक्त पर अंग न मिलने से मौत का शिकार हो जाते हैं.इनमें से दो लाख के आसपास लोगों की मौत लिवर नहीं मिलने की वजह से होती है.इन मरने वालो में अधिकतर वे लोग होते हैं जो पैसा देकर अंग नहीं खरीद सकते.पैसे वाले तो मन मांगा मोल देकर अंग खरीद लेते हैं.

इसी कारण मानव अंगों के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिलता है.भारत में प्रतिवर्ष 10 लाख व्यक्तियों में अंगदान करने वालों की संख्या 0.8 है.विकसित देशों जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड और जर्मनी में यह संख्या 10से 30 के मध्य है.

medical

चिकित्सा विज्ञान के अनुसार एक मृत व्यक्ति के अंगदान से नौ लोगों को नया जीवन मिल सकता है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण प्रतीक्षा सूची में 1,04999पुरुष, महिला और बच्चे आज भी इस इंतज़ार में हैं कि कोई अंगदान करेगा और वे अपना जीवन जी सकेंगे.

राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण प्रतीक्षा सूची में अकेले किडनी के जरूरतमंद व्यक्ति ही 88551है. भारत में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख मौतें सड़क हादसों से होती हैं.वर्ष 2022 में ही 168491 मौत हुईं.इनमें सबसे पहले मस्तिष्क पूरी तरह से कार्य करना बंद कर देता है, ऐसा शरीर अंगदान के लिए उपयुक्त होता है.इसके बावजूद बमुश्किल दो -तीन प्रतिशत भाग्यशाली लोगों को नए अंग मिलते हैं.

हृदय, फेफड़े, लिवर, किडनी, आंत, पैंक्रियाज ऐसे अंग हैं, जो मृत व्यक्ति के परिजनों द्वारा दान किए जा सकते हैं.आंख का कॉर्निया, हड्डी, त्वचा, नस, मांसपेशियां, टेंडन, लिगामेंट, कार्टिलेज, हृदय वाल्व भी मृत्यु के बाद किसी अन्य व्यक्ति के काम आ सकते हैं.

जीवित व्यक्ति एक पूरी किडनी व लिवर का कुछ हिस्सा दान में दे सकता है.शेष एक किडनी से दानदाता का जीवन व्यतीत हो सकता है .लिवर समय के साथ बढ़ जाता है और पुन: अपनी पुरानी अवस्था में लौट आता है इसलिए दाता को किसी प्रकार की कोई दिक़्क़त नहीं होती है.

medical

भारत में अंगदान दाताओं की संख्या के कम होने के कारण हैं-सही जानकारी का अभाव, धार्मिक मान्यता, सांस्कृतिक भ्रांतियां और पूर्वाग्रह.लोगों में अंधविश्वास है कि यदि मृत व्यक्ति की आंखों को दान दिया जाता है तो उसे मरने के उपरांत स्वर्ग नहीं मिलता या अगले जन्म में वह आंख या दान दिए अंग के बिना पैदा होगा,जबकि अंगों को शरीर से निकालने से परंपरागत अंत्येष्टि क्रिया या दफन क्रियाओं में कोई बाधा नहीं आती.

इससे शरीर में भी कोई परिवर्तन नहीं होता.जबकि मृतक के परिजन मृतप्राय: रोगियों को अंग को बहुमूल्य उपहार के रूप में दान देकर अपने परिजन के जीवन को सार्थक बना सकते हैं.भारतीय संस्कृति विश्व की प्राचीन एवं महान संस्कृति है.

दान, धर्म एवं उच्च संस्कार प्राचीन काल से ही हमारे समाज में वरिष्ठ स्थान रखते रहे हैं.महर्षि दधीचि ने अंगदान की पराकाष्ठा का उदाहरण समाज के समक्ष रखा.वह भारतीय संस्कृति के प्रथम अंगदानी कहे जाते हैं.देवता और दानव में युद्ध चल रहा था .

दानव देवताओं पर भारी पड़ रहे थे.देवताओं को समझ नहीं आ रहा था कि युद्ध में कैसे विजय पाई जाए.इसके लिए वे ब्रह्मा जी के पास गए.ब्रह्मा जी ने सुझाव दिया कि महर्षि दधीचि की अस्थियों से बने अस्त्र से दानवों को पराजित किया जा सकता है.देवता महर्षि दधीचि के पास गए.याचना की.महर्षि दधीचि द्वारा दी गई अस्थियों से बने वज्र से राक्षस ब्रजासुर का बद्ध हुआ.दानव पराजित हुए.

आर्यावर्त की हजारों साल पुरानी देहदान और अंगदान की इस परंपरा में आज भी लोगों की रुचि नहीं है.मुझे याद है कि लगभग 40साल पहले उत्तर प्रदेश के बिजनौर के स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता के दौरान भाला लगने से एक कर्मचारी घायल हो गया था.

उसे खून की जरूरत थी.कहे जाने पर भी उसके परिवार जनों ने खून नहीं दिया था.उसकी मदद के लिए स्टेडियम के खिलाड़ी आगे आये.उनके रक्त देने से कर्मचारी की जान बची.अच्छा यह है कि अब रक्तदान के प्रति तो लोगों में जागरूकता बढ़ी है, किंतु अंगदान के प्रति अभी चेतना नहीं है.

अंगदान के प्रेरित करने वाले चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों की भी कमी है.यदि बड़े और सरकारी अस्पताल के चिकित्सक मृतक के परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित करने लगे तो बड़ा काम हो सकता है.अंगदान की प्रक्रिया बहुत लाभकर है,पर जिस तेजी से बढ़नी चाहिए.

medical

उस तेजी से नहीं बढ़ी.अभी भी दुनिया के करोड़ों लोग इसलिए मर जाते हैं.क्योंकि क्योंकि उनकी देह के अंग कार्य करना बंद कर देते हैं.यदि अन्य मरने वाले के सही अंग उनके परिवारजन दान करने लगें तो बहुतों की जान बच सकती है.अंगदान के नाम पर आंख देना ही शुरू हुआ है.यह भी न के बराबर.मानव कल्याण के लिये अंगदान का प्रचार प्रसार बहुत जरूरी है.

अंगदान के लिए जन जागरण की जरूरत है.स्कूली शिक्षा से छात्रों में जन जागरण के लिए जागरूकता विकसित की जानी चाहिए.अन्य अभियानों की तरह अंगदान के लिए भी अभियान चलाने की जरूरत है.इसके लिए विभिन्न धर्मगुरुओं से संपर्क कर उनसे अनुरोध किया जाए कि वह अंगदान के लिए अपने समर्थकों को प्रेरित करें. 

वैसे हाल में अंगदान के लिए कई अच्छे स्लोगन सामने आए हैं.मरने के बाद भी यदि दुनिया की खूबसूरती देखते रहना चाहते हों तो आंखें दान करो.मरने के बाद भी दिल की धड़कन महसूस करनी हों, तो दिल दान करें.इस तरह के और रोचक नारे और स्लोगन बनाकर बढ़ियाकर प्रचार करने महर्षि दधीचि की देहदान की परम्परा को ओर आगे बढ़ाया जा सकता.और लोगों की जान बचायी जा सकती हैं.

 (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)