नई दिल्ली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं और आह्वान किया कि सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हुए हमें एक आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
शाह ने कहा कि “हिमालय की ऊंचाइयों से लेकर दक्षिण के विशाल समुद्री तटों तक, रेगिस्तान से लेकर घने जंगलों और गांव की चौपालों तक—हमारी भाषाओं ने हर परिस्थिति में मनुष्य को संगठित रहने और संवाद व अभिव्यक्ति के माध्यम से एकजुट होकर आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है।”
उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उन्होंने समाज के हर वर्ग और समुदाय को अभिव्यक्ति का अवसर दिया है।
अपने संदेश में शाह ने कहा, “भारत मूलतः एक भाषा-प्रधान देश है। हमारी भाषाएं सदियों से संस्कृति, इतिहास, परंपराओं, ज्ञान, विज्ञान, दर्शन और अध्यात्म को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम रही हैं।”
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी भारतीय भाषाएं एक-दूसरे की सहचरी बनकर और एकता के सूत्र में बंधकर आगे बढ़ रही हैं।
उन्होंने कहा, “हिंदी दिवस के इस अवसर पर आइए हम हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करें और मिलकर आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी तथा विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।”