देखें फोटो : दाऊदी बोहरा के कुरान हफ्लत प्रोग्राम में जुटे इस्लामिक लीडर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-03-2023
दाऊदी बोहरा के कुरान हफ्लत प्रोग्राम में जुटे इस्लामिक लीडर
दाऊदी बोहरा के कुरान हफ्लत प्रोग्राम में जुटे इस्लामिक लीडर

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

भोपाल के दाऊदी बोहरा समुदाय की ओर से अलीगंज के अपने सामुदायिक केंद्र में हफ्लत अल कुरान अल मजीद (Haflat al-Quran) कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लगभग 20नेता शामिल हुए.कार्यक्रम कारी इस्माइल मुल्लावाला द्वारा कुरान मजीद की तिलावत के साथ शुरू हुआ.

इसके बाद भोपाल में परम पावन के प्रतिनिधि शेख जोहर शाकिर ने स्वागत भाषण दिया. फिर महाद अल-जहरा के बारे में जानकारी दी गई. यह संस्था भारत और विदेशों में चल रहे अल जामिया तुस सैफियाह अरबी अकादमी के अधीन चलती है.इसके बाद विभिन्न मुस्लिम समुदायों के 20नेताओं को परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के पुत्र शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन द्वारा संकलित पवित्र कुरान के लगभग दस प्रकार के किरात (पाठ) करने वाली एक अनूठी पुस्तक भेंट की गई.

bohra

इसकी खासियत है कि  इसके प्रत्येक पृष्ठ पर एक क्यूआर कोड छपा है जो उस विशेष पृष्ठ के किरात को सुनने में मददगार होता है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमीयत उलेमा-ए-हिंद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना हारून थे. अपने संबोधन में उन्होंने कुरान के कार्यक्रमों के आयोजन और इस्लाम के सिद्धांतों के पालन के लिए बोहरा समुदाय की प्रशंसा की.

उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे इस तरह के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम एकता को बढ़ावा देते और मुसलमानों के बीच भाईचारे के बंधन को मजबूत करते हैं.पिछले चार महीनों में भोपाल में दाउदी बोहरा समुदाय द्वारा आयोजित यह दूसरा हफ्लत अल कुरान अल मजीद कार्यक्रम है. दुनिया भर में समुदाय द्वारा विभिन्न हफ्लत और हिफ्ज (कुरान याद करना) कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

vohra

दाऊदी बोहरा नेता, परम पावन सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन, समुदाय में हिफ्ज आंदोलन को विस्तार देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. कई उपदेशों में सैयदना सैफुद्दीन ने एक अच्छे इंसान का जिक्र करते हुए यह कहा कि हर घर में कम से कम एक हाफिज होना चाहिए.