कोरोना ने दुनिया के बड़े शहरों की रैंकिंग बिगाड़ी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-06-2021
कोरोना ने दुनिया के बड़े शहरों की रैंकिंग बिगाड़ दी
कोरोना ने दुनिया के बड़े शहरों की रैंकिंग बिगाड़ दी

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

कोरोना वायरस महामारी ने विश्व व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. इसकी वजह से रहने के लिहाज से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की रैंकिंग भी प्रभावित हुई है.फ्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक अध्ययन में पाया गया है कि ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड यूरोपीय देशों से रैंकिंग में ऊपर आ गए हैं.
 
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 2021 के सर्वेक्षण के अनुसार, ऑकलैंड रहने के लिहाज से दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में से एक हो गया है. इसके बाद जापानी शहर ओसाका और टोक्यो हैं. इस सूची में एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया और वेलिंगटन, न्यूजीलैंड को भी शामिल किया गया है. पर रैंकिंग में काफी उलट-फेर दर्ज किया गया. इन सभी शहरों ने तेजी से कोरोना महामारी का मुकाबला किया.
 
अध्ययन के अनुसार, ‘‘कोरोना महामारी को सफलतापूर्वक नियंत्रित करने की सूची में ऑकलैंड शीर्ष पर है. इसके बाद शहर को लॉकडाउन का सामना नहीं करना पड़ा.‘‘इसके विपरीत, ‘‘यूरोपीय देश इस वर्ष के आंकड़ों में बहुत पीछे हैं.‘‘
american city
सर्वेक्षण के अनुसार, विएना, ऑस्ट्रिया ने 2018-20 में 12वीं रैंकिंग के साथ सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया. सूची में सबसे नीचे के आठ शहर यूरोप के हैं.उत्तरी जर्मन शहर हैम्बर्ग 34 स्थान से गिरकर 47वें स्थान पर आ गया.
 
सर्वेक्षण के अनुसार ऑस्ट्रिया का शहर वियना बारहवें स्थान पर है.अध्ययन में पाया गया कि जर्मनी और फ्रांस के अस्पताल महामारी के बढ़ते दबाव में थे, जिसके कारण ‘‘स्वास्थ्य प्रणाली बिगड़ती‘‘ थी.अमेरिका का शहर होनोलूलू कोरोना महामारी पर नियंत्रण और टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के कारण सूची में 46वें से 14वें स्थान पर है.