युवा शक्ति भारत के विकास की नींव है : मांडविया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-01-2026
Youth power is the foundation of India's development: Mandaviya
Youth power is the foundation of India's development: Mandaviya

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि युवा शक्ति विकसित भारत की नींव होगी और वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश उज्जवल भविष्य की ओर बढेगा ।
 
विकसित भारत के लिये सुझाव देने के लक्ष्य से देश भर के हजारों युवाओं को एक मंच पर लाने वाले विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद का उद्घाटन करते हुए मांडविया ने कहा कि सत्तारूढ सरकार की तरह नागरिकों की भी जिम्मेदारियां होती है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ युवाशक्ति विकसित भारत की नींव है । आप इस देश के युवा , देश का भविष्य हैं । विकसित भारत बनाने के लिये हमें गुलामी की मानसिकता से उबरना होगा । विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिये हमें निर्भीक होकर आगे बढना है ।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर हमें विकसित भारत बनाना है तो कदम दर कदम आगे बढना होगा । जब कोई व्यक्ति एक कदम आगे बढाता है तो दूसरा उससे प्रेरित होता है । लेकिन जब 140 करोड़ लोग एक साथ आगे कदम बढायेंगे तो भारत 140 करोड़ कदम आगे बढेगा ।’’
 
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को दोहराते हुए मांडविया ने कहा कि इस प्रयास में हर नागरिक को सक्रिय भागीदार बनना है ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा कर्तव्य देश के प्रति है । जिस तरह से हमारी देश और सरकार से अपेक्षायें रहती है, हर नागरिक का भी राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है । हमें समझना होगा कि अपने जीवन को राष्ट्र के लक्ष्यों से कैसे जोड़ना है ।’’
 
श्रम और रोजगार मंत्रालय का भी प्रभार संभालने वाले मांडविया ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर कोविड 19 का असर पड़ने के बावजूद भारत वैश्विक मंदी से निपटने में कामयाब रहा ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत सात से आठ प्रतिशत की आर्थिक विकास दर की ओर बढ रहा है । यह महज आर्थिक विकास दर नहीं है । आर्थिक विकास से रोजगार के मौके भी बनते हैं । लोग अधिक कमाते हैं तो आमदनी बढती है और उपभोग भी । उपभोग बढने से मांग बढती है जिससे निर्माण बढाता है और रोजगार के अवसर भी ।’’