82-year-old body donor given 'Guard of Honor' in Indore, family members became emotional
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर में मरणोपरांत देहदान करने वाले 82 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया और उसके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ निजी क्षेत्र के एक चिकित्सा महाविद्यालय के लिए रवाना किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा के अनुसार निर्णय किया है कि मरणोपरांत देहदान और अंगदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय के मुताबिक शहर में इस तरह के पहले राजकीय सम्मान के तहत पुलिस कर्मियों ने अशोक वर्मा (82) को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' प्रदान किया और उनकी पार्थिव देह को श्री अरबिंदो ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के लिए रवाना किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि वर्मा का उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण बृहस्पतिवार रात निधन हो गया था और उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले स्थानीय संस्था 'महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति' के जरिये देहदान का संकल्प लिया था.
वर्मा, एक बैंक से सेवानिवृत्त होने के बाद शहर में दवाई की दुकान चलाते थे. उनके पार्थिव शरीर को ‘गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ चिकित्सा महाविद्यालय के लिए रवाना किए जाने के दौरान उनके परिवार के लोगों की आंखें राजकीय सम्मान के गर्व और स्वजन की अंतिम विदाई के गम की मिली-जुली भावनाओं के चलते नम हो गईं.