Stalin has no right to call Constitution Amendment Bill a ‘Black Bill’: Amit Shah
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि स्टालिन को 130वें संविधान संशोधन विधेयक को ‘‘काला विधेयक’’ कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने स्वयं ‘‘काले कारनामे’’ किए हैं।
शाह ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) देश की ‘‘सबसे भ्रष्ट’’ सरकार का नेतृत्व कर रही है, जबकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, जो तमिल के नीतिपरक ग्रंथ ‘तिरुक्कुरल’ में एक योग्य और आदर्श शासक के लिए वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्टालिन को 130वें संविधान संशोधन विधेयक को ‘काला विधेयक’ कहने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह खुद एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने ‘‘काले कारनामे’’ किए हैं. उन्होंने तमिलनाडु की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ‘‘घोटाले’’ होने का आरोप लगाया.
भ्रष्टाचार को लेकर द्रमुक की आलोचना करते हुए उन्होंने कई घोटालों का आरोप लगाया, जिनमें राज्य शराब निगम टीएएसएमएसी, रेत खनन, बुनियादी ढांचा, परिवहन विभाग, पोषण किट, मुफ्त धोती, नौकरियों के लिए नकदी, राशन तस्करी और मनरेगा से संबंधित घोटाले शामिल हैं, जिसमें ‘‘गरीब तमिलों का पैसा हड़प लिया गया.’
द्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री के. पोनमुडी के खिलाफ मामले और वी. सेंथिल बालाजी के खिलाफ हाल के मामले का हवाला देते हुए शाह ने सवाल किया कि क्या जेल में रहने के बावजूद मंत्रिमंडल का हिस्सा बने रहना और शासन करना उचित है.
बालाजी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले के सिलसिले में जेल में रहने के बावजूद मंत्री बने रहे थे.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि उनका एकमात्र एजेंडा अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह स्टालिन का एकमात्र एजेंडा अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना है। शाह ने कहा कि दोनों सफल नहीं होंगे, क्योंकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विजयी होगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक देश में सबसे भ्रष्ट सरकार का नेतृत्व कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और राजग के अन्य घटक दल 2026 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सरकार बनाएंगे।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में, राजग को 18 प्रतिशत वोट मिले थे और अन्नाद्रमुक (जो उस समय राजग का हिस्सा नहीं थी) को 21 प्रतिशत वोट मिले थे और दोनों को मिलाकर यह 39 प्रतिशत होता है।
शाह ने कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन केवल एक राजनीतिक समझौता नहीं है, बल्कि तमिलनाडु की प्रगति का एक नया मार्ग है.
भाजपा की जीत में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और जमीनी स्तर के काम के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि अगले 8 महीनों के दौरान, तमिलनाडु के प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव संबंधी कार्यों जैसे कि नुक्कड़ सभाएं, घर-घर जाकर लोगों से मिलना और प्रधानमंत्री के विकास के एजेंडे को घर-घर पहुंचाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों के बाद, आम आदमी द्वारा उपयोग की जाने वाली कई वस्तुओं पर करों में भारी कमी आएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की घोषणा की है; यह युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की लागत वाली एक योजना है। उन्होंने साथ ही घुसपैठियों के खिलाफ एक उच्चाधिकार प्राप्त जनसांख्यिकी मिशन की भी घोषणा की थी.
शाह ने कहा, ‘‘हमें न केवल भाजपा उम्मीदवारों, बल्कि अपने सभी राजग सदस्यों की जीत के लिए काम करना होगा.’
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन न तो तमिलनाडु का भला कर सकता है और न ही देश का.
शाह ने यहां भाजपा के "बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन" को संबोधित किया.