प्रधानमंत्री मोदी 29 अगस्त से एक सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
PM Modi will be on a visit to Japan and China from August 29 to September 1
PM Modi will be on a visit to Japan and China from August 29 to September 1

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अगस्त को जापान और चीन की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की.

अपनी यात्रा के पहले चरण में मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे.
 
जापान से, प्रधानमंत्री चीन की यात्रा करेंगे जहां वह मुख्यतः शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
 
प्रधानमंत्री की दोनों एशियाई देशों की यात्रा की घोषणा चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के कुछ ही दिनों बाद हुई है.
 
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में यह मोदी की जापान की आठवीं यात्रा होगी.
 
मंत्रालय ने कहा कि मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा, भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे.
 
मंत्रालय ने कहा कि मोदी और इशिबा रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, एवं लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे, साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.