राष्ट्रीय राजधानी में क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों को बदलने का काम जारी : वर्मा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
Work on replacing damaged pipelines in the national capital is underway: Verma
Work on replacing damaged pipelines in the national capital is underway: Verma

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि सरकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है और अगले दो-तीन वर्षों में 7,000 किलोमीटर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सतीश उपाध्याय के सवालों और मांगों का जवाब देते हुए वर्मा ने कहा कि पिछले 11 महीनों में दिल्ली सरकार ने 7,212 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की हैं।
 
वर्मा ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के लिए काम कर रही है। लेकिन आज हम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, वह पिछली आम आदमी सरकार की वजह से है। हमने जल और सीवर क्षेत्र में 94 परियोजनाएं शुरू की हैं।’’
 
राष्ट्रीय राजधानी में पेयजल उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पड़ोसी राज्यों से भी बातचीत कर रही है।
 
वर्मा ने बताया, ‘‘हम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गैर शोधित पेयजल प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं और बदले में उन्हें सिंचाई के लिए शोधित जल उपलब्ध कराएंगे। इस व्यवस्था से राजधानी की कुल जल आपूर्ति में 100 एमजीडी से अधिक पानी की वृद्धि हो सकती है।’’