माह-ए-रमजान की शुरुआत के साथ ही ट्विटर पर आई बधाई संदेश की बाढ़

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 24-03-2023
माह-ए-रमजान की शुरुआत के साथ ही ट्विटर पर आई बधाई संदेश की बाढ़
माह-ए-रमजान की शुरुआत के साथ ही ट्विटर पर आई बधाई संदेश की बाढ़

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

रमजान का महीना इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है. इसे पाक और अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है. रमजान में सभी मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजा में केवल उपवास ही नहीं होता बल्कि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समय इबादत की जाती है और दिल, दिमाग, शरीर सभी को पाक रखा जाता है.
 
इस साल रमजान महीने की शुरुआत 23 मार्च से होगी और पहला रोजा 24 मार्च को रखा जाएगा. 22 मार्च को चांद नजर नहीं आने के कारण प्रमुख मुस्लिम संस्थाओं की ओर से ऐलान किया गया कि, जुम्मा के दिन से रोजे की शुरुआत हो चुकी है और पहली रमानुकूल मुबारक 24 मार्च को हो रही है. जिसकी बधाईयां सोशल मीडिया पर खिलाड़ी, अभिनेता, नेता सभी दे रहें हैं.