हमें लगा था कि आस्ट्रेलिया 380 रन के आसपास बनायेगा : अमनजोत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-10-2025
We thought Australia would score around 380 runs: Amanjot
We thought Australia would score around 380 runs: Amanjot

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय टीम की हरफनमौला अमनजोत कौर ने कहा कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ 380 रन के लक्ष्य का अनुमान लगा रही थी लेकिन फीबी लिचफील्ड के विकेट और स्पिनर श्री चरणी की शानदार गेंदबाजी से महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल का नतीजा भारत के पक्ष में रहा ।
 
भारत ने महिला वनडे में 339 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की जिसमे जेमिमा रौड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाये ।
 
आस्ट्रेलियाई टीम तेजी से रन बना रही थी जब लिचफील्ड (93 गेंद में 119 रन ) फील्ड पर थी । उन्हे 28वें ओवर में अमनजोत ने आउट किया जब स्कोर 180 रन था । आस्ट्रेलियाई टीम 338 रन पर आउट हो गई ।
 
अमनजोत ने कहा ,‘‘ मैं रन रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही थी क्योंकि लिचफील्ड काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं । मुझे पता था कि कुछ गेंदें खाली जाने के बाद वह कुछ अलग करने का प्रयास करेंगी । मैं सिर्फ स्टम्प पर गेंद डालने की कोशिश कर रही थी ।’’
 
श्री चरणी ने अपने तीसरे स्पैल में तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये । उन्होंने बेथ मूनी (24) और अनाबेल सदरलैंड (तीन) को आउट किया ।
 
अमनजोत ने कहा ,‘‘ हमे लगा था कि लक्ष्य 380 के आसपास होगा लेकिन विकेट बहुत अच्छा था । लिचफील्ड के आउट होने के बाद मैच का रूख हमारे पक्ष में हो गया और श्री चरणी ने उम्दा गेंदबाजी की ।’’