विहिप की 11 और 12 जून को हरिद्वार में बैठक, मथुरा, काशी की मस्जिदों को लेकर हो सकता है अहम फैसला

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-05-2022
विहिप की 11 और 12 जून को हरिद्वार में बैठक, मथुरा, काशी की मस्जिदों को लेकर हो सकता है अहम फैसला
विहिप की 11 और 12 जून को हरिद्वार में बैठक, मथुरा, काशी की मस्जिदों को लेकर हो सकता है अहम फैसला

 

आवाज द  वाॅयस /नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अगले साल के लिए अपने एजेंडे पर चर्चा करने के लिए 11 और 12 जून को हरिद्वार में एक बैठक करेगा और चल रहे मुद्दों पर विचार-विमर्श करेगा. ये मुद्दे हैं हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर विवाद, समान नागरिक संहिता आदि .
 
बैठक में देश भर के 300 से अधिक संत और विहिप के अन्य नेता शामिल होंगे. मार्गदर्शक मंडल के संयोजक अशोक तिवारी ने  बताया, ‘‘सभी अधिकारी अगले साल के एजेंडे पर चर्चा करेंगे. विहिप अब काशी और मथुरा को अपने एजेंडे में शामिल करेगी.‘‘
 
सूत्रों ने बताया, ‘ बैठक में कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर पर अहम फैसला हो सकता है.इस बैठक में नागरिक समान संहिता और जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन और रणनीति भी तय की जा सकती है.