Uttarakhand CM Dhami inaugurates Mukhyamantri Vidyarthi Kalyan Yojana for children of construction workers
आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सीएम ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा के लिए दो बसों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना निश्चित रूप से श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार दिलाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि युवा कल्याण को समर्पित हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।
धामी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सरकारी आवास पर ‘मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना-2024’ का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए मोबाइल लर्निंग स्कूल की सुविधा के लिए दो बसों का भी उद्घाटन किया।” उन्होंने कहा कि यह योजना श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा का समान अधिकार दिलाने में सहायक सिद्ध होगी।