यूपीः बाराबंकी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, मदरसे की चारदीवारी तोड़ी

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-12-2022
यूपीः बाराबंकी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, मदरसे की चारदीवारी तोड़ी
यूपीः बाराबंकी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, मदरसे की चारदीवारी तोड़ी

 

बाराबंकी. यहां जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने एक मदरसे की चारदीवारी को तोड़ दिया है. अधिकारियों ने गुरुवार  को यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनने वाले मदरसे की बाउंड्रीवाल बिजली विभाग के सब स्टेशन की जमीन पर कब्जा कर रही थी.

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विजय त्रिवेदी ने कहा कि मदरसा जामिया मदिंतुल उलूम की दीवार बिजली विभाग को आवंटित भूमि पर बनाई गई थी. उन्होंने कहा, ‘‘उसी संबंध में एक नोटिस पहले जारी किया गया था. उसी नोटिस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को चारदीवारी पर बुलडोजर चला दिया गया.’’ मदरसा के प्रबंधक हाफिज आयस समाजवादी अध्यक्ष के जिलाध्यक्ष भी हैं.