यूपी चुनाव 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ के गोपालपुर से लड़ेंगे पहला विधानसभा चुनाव !

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 19-01-2022
 सपा प्रमुख अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव

 

आवाज द वाॅयस /लखनऊ
 
समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की खबर के साथ ही उनकी सीट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
 
पता चला है कि समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव आजमगढ़ की गोपालपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजमगढ़ से सांसद भी हैं.
 
सूत्रों के मुताबिक,अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले से चुनाव लड़ना चाहते हैं. ऐसे में सूबे में संदेश पहुंचाने के मकसद से गोपालपुर सीट का चयन किया जा सकता है.
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे. माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान कर सकते हैं.
 
आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ है. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी.
 
पिछले पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों को देखें तो समाजवादी पार्टी ने चार बार जीत हासिल की है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक सीट जीती है.
 
इस सीट पर मुस्लिम और यादव वोटरों की संख्या ज्यादा है. यही समाजवादी पार्टी की मजबूती का कारण माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक,इसलिए अखिलेश यादव ने इस सीट को चुना है.
 
अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘ को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने प्रचंड जीत हासिल की थी.
 
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नफीस जावेद ने इस चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के श्री कृष्ण पाल को 14,960 मतों से हराया था.