सहारनपुर. पुलिस ने देवबंद में एक मदरसे के छात्र को एक्स पर एक धमकी भरे पोस्ट के लिए हिरासत में लिया. पोस्ट में लिखा था, ‘‘बहुत जल्दी इंशाल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा.’’ सहारनपुर के एसपी (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और बुधवार को पूछताछ के बाद उसे जाने दिया गया.
जैन ने कहा, ‘‘हमें असामाजिक तत्वों के साथ उनका कोई संबंध नहीं मिला, इसलिए उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई.’’ उन्होंने कहा कि जांच के बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा.
आरोपी छात्र की पहचान 21 वर्षीय तल्हा मजहर के रूप में हुई है, जो झारखंड के जमशेदपुर के सराय कालेखां इलाके का रहने वाला है और वर्तमान में देवबंद के खानकाह चौकी इलाके में रहता है. वह पिछले चार साल से देवबंद के एक मदरसे से धार्मिक शिक्षा का कोर्स कर रहा है.
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की स्थानीय इकाई और पुलिस मिलकर अब इस छात्र के सभी कनेक्शनों की जांच कर रही है. वे उन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे वह अक्सर किससे बात करता है, उसके फोन में कौन से व्हाट्सएप ग्रुप हैं, वह यूट्यूब पर क्या देखता है और गूगल पर क्या खोजता है. इसके साथ ही वह कौन सा साहित्य और किताबें पढ़ता है.
एसपी ने कहा कि छात्र के व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया ग्रुप में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला और उसने पोस्ट को तुरंत डिलीट भी कर दिया.
ये भी पढ़ें : मैं दिल और आत्मा से असमिया हूं; न बहुमत, न अल्पसंख्यक: पद्मश्री इमरान शाह