राजस्थान : सचिन पायलट ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 07-09-2025
Rajasthan: Sachin Pilot expressed concern over the increasing trend of drug addiction among the youth
Rajasthan: Sachin Pilot expressed concern over the increasing trend of drug addiction among the youth

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए रविवार को इसे रोकने का आह्वान किया।
 
पायलट ने अपने 48वें जन्मदिन के मौके पर चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
 
श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर प्रांगण में मौजूदा लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोकने का आह्वान किया।
 
कांग्रेस नेता ने ''आज युवाओं का युद्ध ड्रग्स के विरुद्ध'' संकल्प नारा भी दिया।
 
प्रवक्ता के अनुसार पायलट ने कहा, '' समाज में एक ऐसी मुश्किल समस्या है जिसका समाधान हमें करना पड़ेगा। लोग अक्सर इसके बारे में चर्चा नहीं करते, लेकिन हमें चर्चा करनी पड़ेगी और इसको स्वीकार करना पड़ेगा।''
 
उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे की गिरफ्त से निजात दिलाने के लिए लोगों को दलगत राजनीति, जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर बचाना होगा। यह तब संभव होगा जब प्रशासन इस पर अंकुश लगाएगा।
 
पायलट ने अभिभावकों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की ताकि वे बच्चे उन पदों पर पहुंचे जहां से देश की नीति निर्धारित होती है।
 
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फोन कर पायलट को जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया मंच 'एक्स' के जरिए पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।