उप्र : अमजद खान ने परिवार सहित मंदिर में किया कन्या पूजन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 17-04-2024
Amjad Khan with family in Kanya Puja
Amjad Khan with family in Kanya Puja

 

भटनी, देवरिया. हिंदू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल भटनी नगर के हतवा काली मंदिर में को देखने को मिली. चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी के दिन मंगलवार को मुस्लिम अमजद खान व उनके परिवार ने कन्याओं को भोज कराया. मुस्लिम परिवार ने कन्याओं को दान दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया.

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवरात्र अष्टमी पर यहां बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ संकल्प के साथ मुस्लिम परिवार ने कन्या भोज कराया. कन्याओं को पूरे श्रद्धा भाव से फल, पूड़ी और मिठाई खिलाई. पिछले दस सालों से चैत्र नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी के दिन हतवा प्राइमरी टोला वार्ड निवासी अमजद खान व उनका परिवार कन्याओं को भोज कराता है. कन्याओं का वे लोग पूजन करते हैं. भोज के बाद दक्षिणा देकर आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद शाम को काली मंदिर से ही हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग चादर लेकर भटनी शरीफ पर चढ़ाकर देश की रक्षा के लिए दुआ मांगते हैं.

इस अवसर पर तारकेश्वर शर्मा, केडी शर्मा, नितिन कुमार, शाहबाज खान, प्रद्युम्न कुमार, विकास सिंह, विक्की राय, आलोक सिंह, दिलशाद अहमद, पप्पू शर्मा, राम प्रकाश चौरासिया आदि शामिल रहे.

 

ये भी पढ़ें :  यूपीएससी में कामयाबी हासिल करने वाले आतिफ वकार बोले, अब्बू कहते थे बेटा हौसला नहीं हारना
ये भी पढ़ें :  यूपीएससी 2023 रिजल्ट: छह साल बाद मुस्लिम उम्मीदवारों का जलवा, जामिया और एएमयू के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन