केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता का जोधपुर में निधन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 08-07-2025
Union Minister Ashwini Vaishnav's father passes away in Jodhpur
Union Minister Ashwini Vaishnav's father passes away in Jodhpur

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को एम्स, जोधपुर में निधन हो गया. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
पिछले कुछ दिनों से दाऊलाल वैष्णव गंभीर रूप से बीमार थे और एम्स जोधपुर में उनका इलाज चल रहा था.
 
अस्पताल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि माननीय रेलमंत्री के पिता, दाऊलाल वैष्णव का आज आठ जुलाई 2025 को सुबह 11 बज कर 52 पर एम्स, जोधपुर में निधन हो गया."
 
अस्पताल प्रशासन ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.