आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
कपारो उद्योग समूह के संस्थापक और परोपकारी कार्यों के लिए मशहूर लॉर्ड स्वराज पॉल को याद करते हुए शुक्रवार को ब्रिटेन की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
पॉल को भारत-ब्रिटेन के घनिष्ठ संबंधों के समर्थक के रूप में याद किया जाता है.
लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम लंदन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे.
पॉल भारतीय मूल के ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने 2008 में ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के डिप्टी स्पीकर का पद संभाला और ब्रिटिश संसद में अपनी अलग पहचान बनाई.
उन्होंने 2000 से 2005 के बीच भारत-ब्रिटेन गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और 1983 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
कोबरा बीयर के संस्थापक लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘लॉर्ड स्वराज पॉल ब्रिटेन और भारत के बीच एक सेतु थे तथा मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत थे.
बिलिमोरिया ने कहा, ‘‘मैं गोलमेज सम्मेलन में उनके साथ बैठा था और इसके सह-अध्यक्ष हामिद अंसारी थे, जो बाद में भारत के उपराष्ट्रपति बने.