उबर के ड्राइवर सुलभ इंटरनेशनल के शौचालय का इस्तेमाल कर सकेंगे

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Uber drivers can use Sulabh International's toilets
Uber drivers can use Sulabh International's toilets

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उबर ने सुलभ इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वह कोलकाता समेत नौ बड़े शहरों में उबर के चालकों (ड्राइवर) को अपने सार्वजनिक शौचालय तक मुफ्त पहुंच प्रदान करेगा। बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई।

‘वर्ल्ड टॉयलेट डे’ पर घोषित इस पहल का मकसद उन ड्राइवर के लिए साफ-सफाई और काम करने के हालात को बेहतर बनाना है जो सड़क पर लंबे समय तक काम करते हैं।
 
बयान में आगे कहा गया कि ड्राइवर ऐप पर अपना उबर रजिस्ट्रेशन पहचान पत्र (आईडी) दिखाकर इन सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। सुलभ नियमित रखरखव, साफ-सफाई और ज़रूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
 
महिला ड्राइवर की मदद के लिए पचास टॉयलेट कॉम्प्लेक्स में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसिनरेटर भी होंगे।