ईस्ट बंगाल ने प्रधानमंत्री का दरवाजा खटखटाया, भारतीय फुटबॉल के पुनरोद्धार में मदद मांगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
East Bengal approaches PM, seeks help in reviving Indian football
East Bengal approaches PM, seeks help in reviving Indian football

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय फुटबॉल में ‘कई वर्षों से आ रही गिरावट’ से परेशान देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक ईस्ट बंगाल ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अभूतपूर्व संकट’ को दूर करने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। यह संकट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के भविष्य को लेकर अनिश्चितता और खेल में निवेश में भारी गिरावट से सामने आया है।
 
पत्र में 106 साल पुराने क्लब ने बताया कि राष्ट्रीय टीम अपने शानदार अतीत के बावजूद नवीनतम फीफा रैंकिंग में 142वें स्थान पर खिसक गई है। भारतीय टीम ने 1951 और 1962 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 1970 में कांस्य पदक जीता था।
 
दिलचस्प बात यह है कि कोलकाता का यह क्लब उन 12 आईएसएल टीम में से भी एक है जिन्होंने आईएसएल सत्र के आयोजन में अनिश्चितता से पैदा हुई समस्या के समाधान के लिए उच्चतम न्यायालय में दखल देने के लिए एक संयुक्त आवेदन दिया है।
 
क्लब ने चिंता जताई कि देश की शीर्ष लीग आईएसएल इस सत्र में अब तक शुरू नहीं हुई है जिससे खिलाड़ियों, क्लबों, अधिकारियों और समर्थकों में तनाव है।