Trump again claims to have ended the Indo-Pak conflict, criticizes Obama's Nobel Prize
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने का दावा करते हुए कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार के लिए “इतिहास में उनसे अधिक हकदार कोई नहीं” है।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नोबेल दिए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाता।
वेनेजुएला के तेल भंडारों पर चर्चा के लिए तेल और गैस कंपनियों के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा किया कि पिछले साल मई में हुए संघर्ष के दौरान आठ विमान मार गिराए गए थे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किसके विमान मार गिराए गए थे।
ट्रंप ने कहा, “लोग डोनाल्ड ट्रंप को पसंद करें या न करें, लेकिन मैंने आठ बहुत बड़ी जंग रुकवाई हैं। कोई 36, कोई 32, कोई 31, कोई 28 और कोई 25 वर्ष से जारी थी। कुछ शुरू होने वाली थीं, जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच। इसमें आठ विमान आसमान में मार गिराए जा चुके थे।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि पिछले साल ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें दो परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष रुकवाकर लाखों लोगों की जान बचाने का श्रेय दिया था।
ट्रंप इससे पहले भी कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष खत्म कराने का दावा कर चुके हैं। पिछले साल 10 मई को ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि दोनों देश अमेरिका की मध्यस्थता से हुई बातचीत के बाद “तत्काल और पूर्ण” संघर्ष विराम के लिए राजी हुए हैं।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर छह-सात मई की दरम्यानी रात को ऑपरेशन ‘सिंदूर’ शुरू किया था। चार दिन तक दोनों ओर से जोरदार हमलों के बाद 10 मई को दोनों देश संघर्ष विराम के लिए सहमत हुए थे।