सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबीः जैश का शीर्ष कमांडर शाम सोफी ढेर

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-10-2021
शाम सोफी
शाम सोफी

 

आवाज- द वॉयस / श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में बुधवार को हुई मुठभेड़ में जैश के शीर्ष कमांडर आतंकवादी शाम सोफी मारा गया.

आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने यह जानकारी दी है.

पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.

इससे पहले मंगलवार को शोपियां जिले के तुलरान और फीरीपोरा गांवों में आतंकवाद विरोधी अभियानों में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (टीआरएफ) से जुड़े पांच आतंकवादी मारे गए थे.

(एजेंसी इनपुट सहित)