जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-05-2025
Three terrorists killed in encounter in Pulwama, Jammu and Kashmir
Three terrorists killed in encounter in Pulwama, Jammu and Kashmir

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 


 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.
 
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
 
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए.
 
सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जिनके पास से एके श्रृखंला की तीन राइफल, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है.
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे.
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने मुठभेड़ स्थल के निकट संवाददाताओं से कहा कि तीनों आतंकवादियों का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अहम घटना है.
 
उन्होंने कहा, ‘‘ये आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और संकल्प का प्रतीक है.