आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ सुहेल खान ने बृहस्पतिवार को भारतीय हज यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए बनाए गए सुविधा केंद्रों का निरीक्षण किया.
इस साल के लिए भारत का कुल हज कोटा 1.75 लाख यात्रियों का है. दूतावास ने बताया कि उनके साथ वाणिज्यदूत (हज) मुहम्मद अब्दुल जलील और अन्य समन्वयक भी थे। उन्होंने मक्का में अजीजिया परिवहन की व्यापक समीक्षा की. इसमें कहा गया है, ‘‘अजीजिया परिवहन निर्बाध है। भारतीय हज मिशन द्वारा हज यात्रियों को उनके निवास से हरम शरीफ तक 24 घंटे सेवा प्रदान की जाती है. बुधवार को खान ने पत्नी रिफत खान के साथ जेद्दा हज टर्मिनल पर केरल से आए हज यात्रियों के एक महिला समूह का स्वागत किया.
रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि राजदूत खान ने मक्का में भारतीय हज यात्रियों की सेवा के लिए स्थापित विभिन्न डेस्क, शाखा कार्यालयों और औषधालयों का निरीक्षण किया. दूतावास ने एक्स पर लिखा, ‘‘महिलाएं भारत सरकार की प्रगतिशील नीति से लाभान्वित हो रही हैं, जिसके तहत 'बिना मेहरम के महिला’ श्रेणी के तहत पुरुष साथी के बिना हज पर जाने की अनुमति दी गई है.
खान ने आज जेद्दा हज टर्मिनल की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय हाजियों के आगमन की व्यवस्था की समीक्षा की और सभी कर्मचारियों एवं सामुदायिक स्वयंसेवकों से मुलाकात की. उनके साथ जेद्दा में भारत के महावाणिज्यदूत मोहम्मद हाशिम भी थे. हज यात्रा इस साल चार जून से नौ जून के बीच होने की उम्मीद है, जो इस्लामी माह जिल्हेज की शुरुआत से होती है.