जिन्हें जिहाद से प्यार, वे भिखमंगे पाकिस्तान के पास जाएं : सीएम योगी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2024
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

 

फर्रुखाबाद. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिहाद की बात करने वालों को शर्म आनी चाहिए. इनके आकाओं ने पहले देश का बंटवारा किया था और आज ये लोग जिहाद की बात कर लोकतंत्र को कलंकित कर रहे हैं.

सीएम ने चेतावनी दी कि जिहाद से प्यार है तो भूखे मरने वाले भिखमंगे पाकिस्तान के पास जाइए, जो दो जून रोटी के लिए तरस रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद से सांसद व भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के लिए शनिवार को जनसभा कर वोट मांगा. कांग्रेस व बसपा पर हमलावर सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों के हकों पर डकैती डाली और दिव्यांगों को भी नहीं छोड़ा, ऐसे लोगों को जिहाद की बात याद आने लगी है. वे जान लें कि भारत की धरती राम-कृष्ण की है, जिहाद की नहीं.

सीएम ने कहा कि आपने 2014 के पहले और बाद का भारत देखा है. 2014 के पहले का भारत दुनिया में विश्वास खो चुका था. आतंकवाद व नक्सलवाद से त्रस्त था. गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थी. यह अराजकता वे लोग करते थे, जिन्हें भारत के लोकतंत्र पर विश्वास नहीं था और जिन्हें विश्वास था वे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के साथ जुड़कर देश को मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ते थे. जिन्हें भारत की प्रगति अच्छी नहीं लगती थी, वे हर योजना में भ्रष्टाचार करते थे.

सीएम योगी ने कहा कि 2014 के बाद भारत का नया रूप दिख रहा है. पहले कहीं विस्फोट और आतंकवादियों को देखकर सरकार कहती थीं कि यह सीमापार से है, लेकिन आज जोर से पटाखा फटने पर सीमा पार से उनका आका भी सफाई देने को मजबूर होता है. हर किसी को पता है कि नया भारत छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं.

सीएम योगी ने भारत व उप्र के विकास की चर्चा की और कहा कि 2022 में यहां आकर कहा था कि गंगा मैया पर बनने वाला पुल जल्द शुरू होगा. अब कार्य प्रारंभ हो चुका है. पहले नारा लगता था कि फर्रुखाबादी चूसे गन्ना, लेकिन अब फर्रुखाबाद को एक्सप्रेसवे से जोड़ने की कार्रवाई आगे बढ़ा दी है. 

 

ये भी पढ़ें :   पाकिस्तानी मरीजों के हिंदुस्तानी फरिश्ते
ये भी पढ़ें :   वीजा मिलना हो आसान, तो बड़ी संख्या में बचे पाकिस्तानियों की जान
ये भी पढ़ें :   भारतीय अस्पतालों में मुस्लिम देशों के मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था
ये भी पढ़ें :   एक कब्रिस्तान ऐसा भी जहां दफनाए जाते हैं मुस्लिम देशों के लोगों के बेकार अंग
ये भी पढ़ें :   पाकिस्तान : हिंदू लड़कियों का अपहरण और धर्म परिवर्तन, अदालतें गुनाहगार