राज्यसभा का 268वां सत्र 21 जुलाई से होगा प्रारंभ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
The 268th session of the Rajya Sabha will begin from July 21
The 268th session of the Rajya Sabha will begin from July 21

 

नई दिल्ली

राज्यसभा का 268वां सत्र आगामी सोमवार, 21 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है। संसदीय बुलेटिन के अनुसार, यह सत्र मानसून सत्र होगा जो 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।

संसदीय कार्य मंत्रालय के अनुसार, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 12 अगस्त को संसद स्थगित की जाएगी और 18 अगस्त को पुनः शुरू होगी।

सत्र के दौरान कार्य दिवसों पर बैठक का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जब तक कि कोई अन्य सूचना न दी जाए।

विधान अनुभाग के मुताबिक, सभी सांसदों को सदस्य पोर्टल के माध्यम से सत्र की जानकारी और उपस्थिति के लिए समन जारी कर दिए गए हैं। सांसदों को सत्र से संबंधित परिपत्र, कार्यक्रम और अन्य सूचनाओं के लिए नियमित रूप से पोर्टल देखने की सलाह दी गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के मानसून सत्र को 21 जुलाई से 21 अगस्त तक आयोजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को दी।

गौरतलब है कि यह मानसून सत्र "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पहला सत्र होगा। यह अभियान भारत सरकार ने 7 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (जिसमें 26 लोग मारे गए थे) के जवाब में शुरू किया था।

इससे पहले बजट सत्र 31 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। उस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा हुई थी, जिनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल था। बजट सत्र के दो भागों में कुल 26 बैठकें हुई थीं, जिनमें 17 बैठकें सत्र के दूसरे भाग में संपन्न हुई थीं।

अब सभी की निगाहें आगामी मानसून सत्र पर टिकी हैं, जहां कई अहम विधेयकों और मुद्दों पर विस्तृत बहस और चर्चा की उम्मीद है।